Posts

Showing posts from January, 2021

उम्मीद

  हे कृष्ण अब तुम्हारा विरह मुझे पीड़ा नहीं देता रातों को नहीं जगाता प्रेम में कमी नहीं फिर भी आँसुओं की लड़ी नहीं शिकायतों से अब मैं भरी नहीं मैं जान गयी हूँ पीड़ा की वजहें खुद को प्रेम को और तुम्हें पहले मन की अभिलाषाएँ थी मोहवश अपेक्षाएँ थी एक सहज इंसानी जिजिविशाएँ थी

Change time required

 When we look around us, we see something lacking. They talk to someone and they talk openly, we see sadness, disappointment in their life. Some are entangled in relationships, some are in sorrow for some reason, some are knot of old things

परिवर्तन समय की जरुरत

  जब हम अपने चारों ओर देखते हैं, हमें कुछ कमी दिखाई देती है | किसी से बात करते हैं और कोई दिल खोल बात करता है, हमें उनके जीवन में दुःख दिखता है, निराशा दिखती है | कोई रिश्तों में उलझा हुआ है, कोई किसी वजह से दुःख में हैं, कोई पुरानी बातों का गाँठ

उम्मीद

  हे कृष्ण अब तुम्हारा विरह मुझे पीड़ा नहीं देता रातों को नहीं जगाता प्रेम में कमी नहीं फिर भी आँसुओं की लड़ी नहीं शिकायतों से अब मैं भरी नहीं मैं जान गयी हूँ पीड़ा की वजहें खुद को प्रेम को और तुम्हें पहले मन की अभिलाषाएँ थी मोहवश अपेक्षाएँ थी एक सहज इंसानी जिजिविशाएँ थी