ABOUT ME
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित रश्मि कौशल को हिंदी में लिखना शुरू से अच्छा लगता है | मुख्यतः इनकी कवितायेँ और अन्य लेखन भगवान कृष्ण की भक्ति, अध्यात्म और जीवन दर्शन पर आधारित होती हैं | हिन्दयुग्म प्रकाशन से प्रकाशित “दरख़्त का दर्पण” ऐसी ही कविताओं का संकलन हैं | इस प्रकाशन से इनकी तीन किताबें प्रकाशित हैं, जिसमें से तीसरी किताब “यह शहर धूप की है” कहानियों की किताब है, जो स्त्री भावनाओं के किस्से सुनाती है | विज्ञान पर आधारित एक रोमांचक उपन्यास “मुरली –एक रहस्य कथा” नेहा प्रकाशन से प्रकाशित हुआ है और इसकी कहानी के भी केंद्र में बाल कृष्ण ही हैं | इसी प्रकाशन से राधाजी के समग्र जीवन पर लिखित इनकी पुस्तक”मैं प्रेम हूँ” उनके भक्तों के लिए एक उपहार है |प्रोफेसनल करियर में इनके 24 शोध पत्र राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस और पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं | लिखने के अलावा इनकी रुचि समाज सेवा और अध्यात्म में है | इनके बारे में और भी जानने के लिए इन्हें फेसबुक पर फॉलो किया जा सकता है –
Comments
Post a Comment