दंड
![]() |
What Is Spirituality? |
कोशिश की है
शब्दों में उकेरने की
तुम्हारा एक रूप
तुम्हारा एहसास
अब शब्द कम पड़ने लगे हैं
कैसे अभिव्यक्त करूँ?
तुम्हारी आँखों से
एक दुनिया खुलने लगी है
पूरा ब्रह्माण्ड मेरा वहीं समाने लगा है
मेरी अविकसित अंतः दृष्टि
तुम्हारी विशालता में खो जाता है
![]() |
What Is Spirituality? |
स्वाद, स्पर्श, गंध
आवाज और मेरा अहम
सब तुममें विलीन हो जाते हैं
तुम आकाश की तरह अनंत हो जाते हो
फिर तुम वो नहीं रहते हो
जैसे तुम
तस्वीरों में, मूर्तियों में
इन आँखों को दिखते हो
मैं सत्य और असत्य के बीच
उलझकर रह गयी हूँ
![]() |
What Is Spirituality? |
हे कृष्ण!
तुम छलावा हो
ये दुनिया छलावा है
या फिर मेरा प्यार एक पागलपन
तुम्हारी आँखों में ये कैसा सम्मोहन
माया में अपनी बाँध रहे हो
या फिर कर रहे हो मोह–भंग
आँखों में झाँकने का
रूप उकेरने का
ऐसा तो न दो दंड
न दो दंड।
benefits of spiritual practices
why people do spiritual practices
what are the benefits of spirituality
main reason behind spirituality
Comments
Post a Comment