तुम खुदा हो
![]() |
What is spirituality? |
मेरे लब जो बुदबुदाते हैं
वो नाम तुम्हारा होता है
आती-जाती साँसें
कोई इबादत करती हैं
पलकों के पट के पीछे
खुदा के माफिक
एक चेहरा होता है
वो तुमसा दिखता है
नजरें कभी अर्श देखती हैं
कभी दुआ बद्ध हथेलियाँ
अनन्त से तुमको माँगती हैं
तो कभी तुम्हारे लिए
जमाने भर की खुशियाँ
बार-बार दिल मेरा
जहाँ सजदे करता है
वो दर तुम्हारा होता है
![]() |
What is spirituality? |
तुम्हारे इंतजार में
जीने की वजह मिलती है
तुम्हारे मुस्कुराने से
मेरे अंतः में
हर्ष व सुख की लहरें उभरती हैं
बस इसी कारण
ये स्वार्थी मन
कसीदे दुआओं की पढ़ता है
ऐसे ही बावरे मन में
होश में और स्वप्न में
तुम बेहद करीब आ जाते हो
खुदा में मिल जाते हो
प्यार, पूजा बन जाता है
खुदा माफिक तुम्हारा चेहरा बन जाता है
बुदबुदाते लबों पर नाम तुम्हारा आ जाता है।
benefits of spiritual practices
why people do spiritual practices
what are the benefits of spirituality
Comments
Post a Comment