प्यार में रहने दो
टुटा सितारा था आसमाँ में कहीं
और माँगी थी मैंने दुआ
दूर समंदर से मिलना है कहीं
मत रोको, मुझे बहने दो
रगों में बस गया है प्यार कहीं
यूँ ही मुझे रहने दो
मीठे पानी के सोते जैसा
सतत् ही इसे झरने दो
सुबह के मधुर ख्वाब जैसा
इसे पलकों में रहने दो
मत पूछो मैंने क्या खोया, क्या पाया
पास था ही क्या, खो जाने को
शहर ये धुप की है
मुझे बाँहों की छाँव में रहने दो
सावन की बारिश में
इस कागज की कश्ती को गल जाने दो
वजूद मेरा तुममें समा जाये
यूँ ही बंदगी में रहने दो
मत रोको, मुझे इबादत करने से
यूँ ही डूबा रहने दो |
benefits of spiritual practices
why people do spiritual practices
what are the benefits of spirituality
Comments
Post a Comment