तुम्हारी कमी में
अनायास ही कभी
तुम बालकनी से झाँक लेते थे
लेकिन
शहर बदला जबसे तुमने
मैंने सँवरना कम कर दिया है
मुहल्ले भर के बच्चों संग
बीच गली, लंगड़ी टांग खेलना
अल्हरपन था
या तुम्हारा आने का इंतजार
पिंकी, मुन्नी तो आज भी बुलाती हैं
लेकिन अब
मैंने चहकना कम कर दिया है
घूँघरू बाँध लेती थी पैरों में
घर वालों से छुप के
तुम्हारे गीतों के बोल पर
अब तो
ताल ही नहीं मिलते
मैंने थिरकना कम कर दिया है
नींद आज भी नहीं आती है, मुझे जल्दी
खुद से बातें करते-करते
कभी-कभी
कागज के पन्ने रंग डालती हूँ
लबों से अब लफ्ज कम निकलते हैं
मैंने बातें करना कम कर दिया है
साँसे चलती तो हैं
धड़कने भी
जिंदा होने का एहसास तो देती हैं
तुम्हारे बिना
लेकिन शायद
मैंने जीना कम कर दिया है |
benefits of spiritual practices
why people do spiritual practices
what are the benefits of spirituality
Comments
Post a Comment