Posts

Showing posts from February, 2021

उद्धार

Image
What is spirituality? आज भी ढूँढती हूँ तुम्हें मंदिरों के कोने - कोने में दिन भर बस सुनती रही तुम्हारा नाम हूक - सी उठती रही , कहीं मेरे मन में हर शाम किया तुम्हारा इंतजार वही बेसब्री , वही प्यार कौन से बंधन में मैं जुड़ी हूँ क्यों रोती हूँ जार - जार ?   हे श्याम ! अगर तुम आ भी जाओगे क्या माँगूँगी मैं तुमसे ? अगर वक्त का कोई टुकड़ा मेरी झोली में डाल भी दोगे   दिल मेरा भर जायेगा क्या तुमसे ? पहर दो पहर मैं बहल जाऊँगी फिर वही विरह , वही अंतहीन इंतजार दिन रात तुम्हें ढूँढ़ती फिरूँगी ले तुम्हारा नाम बारम्बार   मैं समझती हूँ घड़ी की सुइयों की चाल रिश्ता , समाज , धर्म का जाल वो शाम फिर नहीं आएगी तुम्हारी बंसी राधा नाम नहीं पुकारेगी फिर क्यों है इंतजार क्यों है , मुझे तुमसे प्यार ? बे - इन्तहा दर्द मेरे अन्दर भरा है क्या तुमको इसका एहसास भी , थोड़ा है ? स्नेह का बंधन है तुमसे या जुड़े हैं पीर के तार ?   तुम जानते हो मेरे अन्दर , मैं नहीं हूँ देह मेरी , पल - पल ध्यान तुम हो हृदय मेरा , स्पंदन तुम हो एक...

जब तुम कृष्ण बन जाते हो

Image
What is spirituality? मेरे मालिक मैं शुरू तुमसे ही तुम पर ही अंत हो जाती हूँ मेरी प्रार्थना , पूजा , करम सबमें प्यार खुद ही आ जाता है मैं खुद भी प्यार में रंग जाती हूँ जब तुम कृष्ण बन जाते हो   What is spirituality? मैं जो भी हूँ वो तुमसे हूँ शीतल मन मेरा रूप रंग गीतों के छंद सब तुमसे ही आते हैं तुम्हारे बिन एक अँधेरा आकाश है मैं चाँद - सी रोशन बन जाती हूँ जब तुम कृष्ण बन जाते हो   मुझसे प्यार छलकता है कस्तूरी की खुशबू की तरह चारों तरफ सबके अंग लग जाता है   मैं तुम्हारा प्यार बाँट आती हूँ कई मुस्कुराहटें करुणा की झोली में समेट आती हूँ पूर्ण समर्पित हृदय है मेरा तुम्हारी बाँसुरी की धुन पर अनन्त में कही खो जाती हूँ जब तुम कृष्ण बन जाते हो   What is spirituality? उम्मीद है मुझे तुम कहीं तो होगे कभी तो मिलोगे बहते हुए किसी दिन , तुम भी सागर में जा मिलोगे वहीं तुमसे आँख - मिचौली खेलूँ यही मानकर मैं भी बहती जा रही हूँ ये ख्वाहिश मेरी छोटी - सी है जमीं - आसमाँ भी मिल जाते हैं जब तुम कृष्ण बन जाते...

तुम खुदा हो

Image
What is spirituality?   मेरे लब जो बुदबुदाते हैं वो नाम तुम्हारा होता है आती - जाती साँसें कोई इबादत करती हैं पलकों के पट के पीछे खुदा के माफिक एक चेहरा होता है वो तुमसा दिखता है   नजरें कभी अर्श देखती हैं कभी दुआ बद्ध हथेलियाँ अनन्त से तुमको माँगती हैं तो कभी तुम्हारे लिए जमाने भर की खुशियाँ बार - बार दिल मेरा जहाँ स जदे करता है वो दर तुम्हारा होता है   What is spirituality? तुम्हारे इंतजार में जीने की वजह मिलती है तुम्हारे मुस्कुराने से मेरे अंतः में हर्ष व सुख की लहरें उभरती हैं बस इसी कारण ये स्वार्थी मन कसीदे दुआओं की पढ़ता है ऐसे ही बावरे मन में होश में और स्वप्न में तुम बेहद करीब आ जाते हो खुदा में मिल जाते हो प्यार , पूजा बन जाता है खुदा माफिक तुम्हारा चेहरा बन जाता है बुदबुदाते लबों पर नाम तुम्हारा आ जाता है। what is spirituality benefits of spiritual practices why people do spiritual practices what are the benefits of spirituality main reason behind spirituality