प्रेम ही इस विश्व ब्रह्माण्ड की शक्ति है
प्रेम ही इस विश्व ब्रह्माण्ड की शक्ति है प्रेम ही ब्रह्माण्ड की भाषा है प्रेम सूरज की रोशनी है प्रेम ही सर्वोत्तम अनुभूति है आप प्रेम हैं, मैं प्रेम हूँ ईश्वर विशुद्ध प्रेम हैं प्रेम आपको सम्पूर्ण बना देता है प्रेम आपको सबसे जोड़ता है प्रेम से शांति मिलती है प्रेम से सम्पन्नता आती है इस संसार में प्रेम का एहसास सबसे खूबसूरत चीज है और पूर्णतया प्रेम बन जाना आत्मा का अंतिम ध्येय है आपको प्रेम में तकलीफ क्यों होती है आपकी पीड़ा का कारण प्रेम है या आपकी अपेक्षाएँ ? प्रेम एक खास अनुभव है प्रेम वह व्यक्ति नहीं है जिसके साथ हमारा प्रेम का रिश्ता होता है अक्सर रिश्तों में इन्सान वही रहते हैं और प्रेम का एहसास खत्म हो जाता है | अगर आपके साथ कोई बुरा व्यव्हार करता है इसका मतलब वह उसका बर्ताव है आपका स्वाभाव नहीं | जिस दुनिया को आप देखते हैं, वह पूर्ण सत्य नहीं है अपने भीतर भी देखें उधर एक अलग दुनिया है पूर्ण सत्य की दुनिया प्रेम में लोग करीब क्यों आना चाहते हैं प्रेम सिर्फ जोड़ता है प्रेमियों के तन, मन और आत्मन जुड़ जाते हैं अहंकार और...